scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशगुजरात में पुल गिराने के दौरान स्लैब ढहने से लोग नाले में गिरे, कोई हताहत नहीं

गुजरात में पुल गिराने के दौरान स्लैब ढहने से लोग नाले में गिरे, कोई हताहत नहीं

Text Size:

जूनागढ़, 15 जुलाई (भाषा) गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक जर्जर पुल को गिराने के दौरान उसका स्लैब ढहने से कुछ लोग एक नाले में गिर गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना वडोदरा की उस त्रासदी के एक सप्ताह से भी कम समय बाद हुई है, जिसमें मुजपुर-गंभीरा पुल के आंशिक रूप से ढह जाने के कारण 20 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंगरोल कस्बे के पास पुल को गिराने के लिए इस्तेमाल की जा रही खुदाई मशीन (एक्सकैवेटर) ढही हुई ढलान से फिसलती और झुकती नजर आ रही है, जबकि कुछ लोग नाले में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जूनागढ़ के जिलाधिकारी अनिल राणावसिया ने बताया कि अंतरोली और केशोद गांवों को जोड़ने वाले जर्जर पुल की स्लैब उसके ध्वस्तीकरण के दौरान गिर गई।

उन्होंने बताया कि जो लोग नाले में गिरे, वे पुल पर खड़े होकर उसे गिराए जाने का कार्य देख रहे थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि पांच-पांच मीटर के दो हिस्सों वाले जर्जर पुल को एहतियाती उपाय के तौर पर ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था।

उन्होंने कहा, “पिछले पांच-छह दिनों में जूनागढ़ जिले में लगभग 480 पुलों की जांच की गई, जिनमें से छह को खतरनाक घोषित कर यातायात के लिए बंद कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि मंगरोल के पास पुल को गिराने का आदेश सोमवार को जारी हुआ था।

हालांकि, रविवार से ही पुल पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए थे और यातायात रोक दिया गया था, फिर भी कुछ लोग ढांचे को गिराते हुए देखने के लिए वहां जमा हो गए।

राणावसिया ने कहा, “हमारे अभियंताओं ने लोगों को तीन-चार बार चेतावनी दी थी कि पुल पर खड़े न हों, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। जैसे ही पुल का एक स्लैब हटाया गया, मशीन थोड़ी झुक गई और वहां खड़े लोग असंतुलित होकर पानी में गिर गए। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।”

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments