scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशट्रंप ने 65 दिन में 22 बार किया मध्यस्थता का दावा: कांग्रेस

ट्रंप ने 65 दिन में 22 बार किया मध्यस्थता का दावा: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा एक बार फिर किए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि ट्रंप ने 65 दिन में 22 बार यह दावा किया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ’65 दिन, 22 बार, वही दावा। यह बार-बार दोहराया जाता रहता है।’

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया।

दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

भाषा हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments