scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार, आईटी हितधारकों ने ‘गोवा एआई मिशन’ 2027 के खाके पर की चर्चा

सरकार, आईटी हितधारकों ने ‘गोवा एआई मिशन’ 2027 के खाके पर की चर्चा

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

पणजी, 15 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘गोवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ 2027 के लिए विचार-मंथन शुरू कर दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भारत एआई मिशन’ के अनुरूप होगा।

सावंत ने सोमवार शाम पत्रकारों से कहा कि गोवा एआई परिषद की घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिसमें मिशन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सरकारी प्रतिनिधि और उद्योग के हितधारक शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य व्हाट्सएप पर चैटबॉट जैसी शुरूआत के माध्यम से सरकारी सेवाओं में कृत्रिम मेधा (एआई) को शामिल करना, स्कूल स्तर पर पाठ्यक्रम में एआई को शामिल करना और गोवा स्टार्टअप नीति एवं गोवा सूचना प्रौद्योगिकी नीति को भी एआई से जोड़ना है।

ये दोनों नीतियां राज्य में पहले ही लागू की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री सावंत के नेतृत्व में उद्योग जगत के कई हितधारकों और सरकारी अधिकारियों ने पणजी के निकट सोमवार को बैठक की, ताकि आईटी क्षेत्र में राज्य के लिए खाका तैयार किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गोवा को हमेशा एक पर्यटन राज्य के रूप में जाना जाता है, लेकिन भविष्य में हम चाहते हैं कि यह तटीय राज्य अपने स्टार्टअप और कृत्रिम मेधा प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए भी पहचाना जाए।’’

आईटी मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि गोवा हमेशा से अपनी रचनात्मकता के लिए जाना जाता रहा है। अब यह तटीय राज्य ऐसा स्थान बनना चाहता है जहां स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के अवसर मिलें।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments