scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएचसीएल टेक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 9.7 प्रतिशत गिरा, राजस्व 8.1 प्रतिशत बढ़ा

एचसीएल टेक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 9.7 प्रतिशत गिरा, राजस्व 8.1 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,843 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने सोमवार को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को दी।

एचसीएलटेक ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,257 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व वृद्धि की दर तीन-पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.1 प्रतिशत बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह 28,057 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर देखा जाए तो एचसीएल टेक के लाभ में 10.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि इसके राजस्व में 0.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।

एचसीएल टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सी वी जयकुमार ने कहा, ‘‘हमारे सेवा व्यवसाय खंड के अच्छे प्रदर्शन और स्थिर मुद्रा में 4.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ हमारी राजस्व वृद्धि दर सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत रही। हमारा परिचालन मार्जिन 16.3 प्रतिशत रहा, जो कम उपयोग और अतिरिक्त जेनरेटिव एआई और जीटीएम निवेश से प्रभावित रहा।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के एआई प्रस्ताव ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं और ओपनएआई के साथ साझेदारी से इसका आकर्षण और बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान मांग का माहौल स्थिर रहने के कारण हमारे ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं।’’

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दो रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘इस अंतरिम लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तारीख 18 जुलाई, 2025 होगी और इसके भुगतान की तारीख 28 जुलाई, 2025 होगी।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments