scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशअसम: पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, महिला गिरफ्तार

असम: पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, महिला गिरफ्तार

Text Size:

मोरीगांव (असम), 14 जुलाई (भाषा) असम के मोरीगांव जिले में एक महिला के पास से पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को जगीरोड रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह आज सुबह मणिपुर से बस से जगीरोड पहुंची और वह रेलवे स्टेशन के पास घूम रही थी। संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।’’

पुलिस ने उसके पास से साबुन के डिब्बों में छिपा कर रखी गई 104.5 ग्राम हेरोइन जब्त की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की रही है कि क्या मादक पदार्थ तस्करी में कोई बड़ा नेटवर्क इसमें शामिल है या नहीं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments