scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशभिंडी बनाने को लेकर विवाद के बाद किशोर अपने घर से भागा, दिल्ली से वापस लाया गया

भिंडी बनाने को लेकर विवाद के बाद किशोर अपने घर से भागा, दिल्ली से वापस लाया गया

Text Size:

नागपुर, 13 जुलाई (भाषा) नागपुर में भिंडी की सब्जी बनाने को लेकर अपनी मां से झगड़ा करने के बाद 17 वर्षीय एक लड़का अपने घर से भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने उसे दिल्ली में ढूंढ लिया और उसे वापस घर ले आई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘परिवार के अनुसार, हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे किशोर को भिंडी पसंद नहीं थी और वह भिंडी को विभिन्न व्यंजनों में शामिल किए जाने पर अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था। उसकी 10 जुलाई की रात अपनी 49 वर्षीय मां के साथ ऐसी ही एक बहस हुई, जिसके बाद नाराज होकर वह घर से चला गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘वह उस दिन रात 11 बजे घर से निकला और दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर सवार हो गया। रात भर उसे लापता पाकर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। निरीक्षक ललिता तोडसे के नेतृत्व में एक टीम ने दिल्ली में उसके दोस्तों से बात की और उसे वहां से तलाशने में कामयाब रही।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा किशोर को उसके कृत्य के लिए परामर्श देने के बाद उसे नागपुर वापस लाया गया और उसके परिवार से मिलाया गया।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments