scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशरेलवे पुल के नीचे रहने वाले दो परिवारों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गिरफ्तार

रेलवे पुल के नीचे रहने वाले दो परिवारों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 13 जुलाई (भाषा) ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पुल के नीचे रहने वाले दो परिवारों के बीच विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंब्रा थाने के निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया कि खाना पकाने के बर्तन गद्दों पर फेंकने को लेकर 11 जुलाई को दोनों परिवारों के बीच एक झगड़ा हुआ था, जिसमें सचिन पुजारी (33) की मौत हो गई। शिंदे ने बताया कि पुजारी पर लकड़ी के लट्ठे से हमला किया गया था।

उन्होंने कहा, “कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हमने उसकी पत्नी की एक शिकायत पर हत्या का एक मामला दर्ज किया है। सहायक निरीक्षक विनायक माने के नेतृत्व में एक टीम ने राहुल शिंदे (28) और सीताराम जाधव (30) को गिरफ्तार किया है। जांच की जा रही है।”

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments