scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशएआई विमान दुर्घटना: अमेरिकी गोल्डन चेसिस ने एएआईबी को ब्लैक बॉक्स से डेटा डाउनलोड करने में मदद की

एआई विमान दुर्घटना: अमेरिकी गोल्डन चेसिस ने एएआईबी को ब्लैक बॉक्स से डेटा डाउनलोड करने में मदद की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) अमेरिका के एक गोल्डन चेसिस ने पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान बोइंग 787-8 के ब्लैक बॉक्स से 49 घंटे का उड़ान डेटा डाउनलोड करने में मदद की।

यह विमान दुर्घटना 12 जून को हुई थी जिसमें 260 लोग मारे गए थे। विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने दो ब्लैक बॉक्स या ‘इन्हेंस्ड एयरबोर्न फ्लाइट रिकॉर्डर’ (ईएएफआर) बरामद किए और उन्हें 24 जून को राष्ट्रीय राजधानी लाया गया।

सामान्यतः क्षतिग्रस्त फ्लाइट रिकार्डर से डेटा को गोल्डन चेसिस और अन्य दुर्घटना जांच प्राधिकारियों से प्रासंगिक डाउनलोड केबल प्राप्त करने के बाद डाउनलोड किया जाता है।

वर्तमान जांच में, एएआईबी ने शनिवार को कहा कि गोल्डन चेसिस या समान ईएएफआर इकाई और ईएएफआर से डेटा डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डाउनलोड केबल, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) से प्राप्त किए गए थे।

भाषा वैभव

शुभम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments