scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश'स्वच्छ सर्वेक्षण': छत्तीसगढ़ के सात शहरी स्थानीय निकायों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

‘स्वच्छ सर्वेक्षण’: छत्तीसगढ़ के सात शहरी स्थानीय निकायों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Text Size:

रायपुर, 12 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता के पैमानों पर खरा उतरने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी धमक दिखाई है। नयी दिल्ली में आगामी 17 जुलाई को आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में राज्य के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता के पैमानों पर खरा उतरने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ये पुरस्कार प्रदान करेंगी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को पुरस्कृत करेंगी।

भाषा

संजीव, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments