scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशझारखंड: माओवादियों के पांच बंकर ध्वस्त, दो आईईडी बरामद

झारखंड: माओवादियों के पांच बंकर ध्वस्त, दो आईईडी बरामद

Text Size:

चाईबासा, 12 जुलाई (भाषा) झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के पांच बंकरों को ध्वस्त कर दिया और उनके द्वारा लगाए गए दो परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि माओवादियों ने नक्सल रोधी कार्रवाई को बाधित करने के लिए छोटानागरा क्षेत्र के जंगलों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपाए हैं, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दो आईईडी बरामद किए और माओवादियों के पांच बंकरों को ध्वस्त कर दिया।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने बंकरों से डेटोनेटर और तीर बम सहित अन्य सामान भी बरामद किया।

बयान में कहा गया कि बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments