scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशबिहार के पटना में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

बिहार के पटना में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

Text Size:

पटना, 12 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर में एक अज्ञात व्यक्ति ने किराना दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम हुई और मृतक की पहचान विक्रम झा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (पटना पूर्वी) परिचय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुकानदार को नज़दीकी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है तथा मामले की जांच जारी है।

कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधी की तलाश जारी है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments