scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशगोंदिया में स्पा पर छापेमारी, पांच महिलाओं को बचाया गया

गोंदिया में स्पा पर छापेमारी, पांच महिलाओं को बचाया गया

Text Size:

गोंदिया, 11 जुलाई (भाषा) गोंदिया में शुक्रवार को एक स्पा पर कथित वेश्यावृत्ति गतिविधियों को लेकर की गई छापेमारी में पांच महिलाओं को बचाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को जयस्तंभ स्क्वायर के पास स्थित स्पा पर छापा मारा।

उन्होंने कहा, ‘पांच महिलाओं को बचाया गया है। स्पा के मालिक बलिराम बस्ताराम घोटेकर और दिलीप बस्ताराम घोटेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’

उन्होंने बताया कि अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments