scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशमेरी सेहत ठीक है, कमजोरी महसूस नहीं कर रहा: करण जौहर

मेरी सेहत ठीक है, कमजोरी महसूस नहीं कर रहा: करण जौहर

Text Size:

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) फिल्म निर्देशक करण जौहर ने कहा है कि उनकी सेहत ठीक है और उन्हें कभी कमजोरी या अस्वस्थता महसूस नहीं होती।

जौहर का वजन इन दिनों काफी कम हो गया है और सोशल मीडिया पर इसी को लेकर वह चर्चा का विषय बने हुए हैं।

‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले जौहर ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को लेकर ऑनलाइन हो रही चर्चा से वाकिफ हैं, लेकिन उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वह स्वस्थ हैं।

फिल्म निर्माता (53) ने ‘धड़क 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा स्वास्थ्य ठीक है। मैं बहुत खुश हूं, मैं कमजोरी महसूस नहीं कर रहा… मैंने अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए अलग-अलग चीजें अपनाई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और जो कुछ भी इंटरनेट उपयोगकर्ता कह रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं कई सालों तक जीना चाहता हूं, खासकर अपने बच्चों के लिए। मेरे पास बहुत सारी कहानियां हैं, और अब भी बहुत सी कहानियां हैं जिन्हें प्रस्तुत किया जाना बाकी है।’’

‘धड़क 2’ का निर्माण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा किया गया है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments