अहमदाबाद, 11 जुलाई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों के लिए अगले 10 वर्षों का भर्ती कैलेंडर तैयार किया है।
पटेल गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के नवनियुक्त कंडक्टर और राज्य जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने राज्य की राजधानी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में 2,320 कंडक्टर और जल आपूर्ति विभाग के 144 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी नौकरियों के लिए जो ऑनलाइन भर्ती प्रणाली लागू की गई थी, उसकी बदौलत पूरी प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो गई है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिखाये मार्ग पर चलते हुए, राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों के लिए अगले 10 वर्षों का भर्ती कैलेंडर तैयार किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज विश्व जनसंख्या दिवस है और भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के युवाओं के रूप में इस जनसांख्यिकीय लाभांश को विकसित भारत 2047 का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया है।’’
पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, गुजरात देश में विकास का एक आदर्श बन गया है। अतीत में पानी की भारी कमी से जूझ रहे राज्य से, प्रधानमंत्री ने प्रभावी जल प्रबंधन के माध्यम से गुजरात को जल अधिशेष राज्य बना दिया।’’
पटेल ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) सुजलां सुफलां (योजना) और सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) के माध्यम से नर्मदा के अतिरिक्त बाढ़ के पानी को गुजरात के शुष्क क्षेत्रों में मोड़कर जल क्रांति ला दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जीएसआरटीसी ने अपने संचालन में नवीनतम तकनीक अपनाया है, जैसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग और क्यूआर कोड स्कैनिंग मशीनें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य परिवहन में व्यापक बदलाव आया है।’’
उन्होंने कहा कि अब गुजरात की सड़कों पर पुरानी बसों की जगह एसी स्लीपर कोच और इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने ही महिला बस कंडक्टरों की नियुक्ति की परंपरा शुरू की थी। वर्तमान में, 763 महिलाएं और 85 दिव्यांग राज्य परिवहन में सेवा दे रहे हैं।’’
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.