scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशहरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कानून-व्यवस्था पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कानून-व्यवस्था पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

Text Size:

चंडीगढ़, 11 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया।

सैनी ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी व्यवधान से तेजी से और दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए।

सैनी ने यहां उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रत्येक पुलिस थाने को अपराध के स्वरूप पर लगातार नजर रखने तथा आपराधिक घटनाओं में किसी भी वृद्धि पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार देर शाम आयोजित बैठक के दौरान कहा कि जवाबदेही न केवल जिला स्तर पर बल्कि पुलिस थाना स्तर पर भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को अपराध की वास्तविक समय पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण के लिए प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया, ताकि पुलिस प्रणाली अधिक कुशल और उत्तरदायी बन सके।

मादक पदार्थ के दुरुपयोग और तस्करी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सैनी ने निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति और खपत दोनों को नियंत्रित करने के लिए सख्त उपाय लागू किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले के लिए विशिष्ट पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार बनाया जाए।

उन्होंने युवाओं को नशे के जाल में फंसने से बचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया और एक समन्वित एवं सशक्त अभियान चलाने का आह्वान किया।

सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है और पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में दर्ज नशे से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जानी चाहिए और अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए अभियोजन प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी के निर्देशानुसार, प्रत्येक जिले में प्रकोष्ठ स्थापित किए जाने चाहिए और वे जबरन वसूली के मामलों की गहन जांच के लिए विशेष टीम के रूप में काम करें।

भाषा अमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments