scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशसीतारमण ने मेघालय में 72 डिजिटल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया और प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी

सीतारमण ने मेघालय में 72 डिजिटल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया और प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Text Size:

शिलांग, 11 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मेघालय में 72 डिजिटल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया और 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख अवसंरचना एवं विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

सीतारमण ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), शिलांग में ‘आईआईसीए नॉर्थ ईस्ट कॉन्क्लेव 2025’ की भी शुरुआत की और आईआईसीए के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा मौजूद थे।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने 99.99 करोड़ रुपये की लागत से उमियम झील के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी। इसे राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के तहत वित्त-पोषित किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और झील के पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण करना है।

उन्होंने 732 करोड़ रुपये की लागत से 40,000 दर्शकों की क्षमता वाले विश्वस्तरीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया, जिससे इस खेल के बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी।

सीतारमण ने क्षेत्र में व्यावसायिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘एसएएससीआई’ योजना के तहत 99.99 करोड़ रुपये की लागत से मावखानू में एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) बुनियादी ढांचे के विकास का भी आंरंभ किया।

इसके अलावा, महिला पेशेवरों और छात्राओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास प्रदान करने हेतु शिलांग, जोवाई, बर्नीहाट और तुरा में कामकाजी महिला छात्रावासों (132 करोड़ रुपये) की आधारशिला रखी गई।

राज्य में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी) बोर्ड के संचालन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से उमसावली में एक सीबीआईसी एकीकृत परिसर का अनावरण भी किया गया।

इस मौके पर संगमा ने कहा, ‘‘डिजिटल लाइब्रेरी पहल, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में, ज्ञान तक पहुंच को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और डिजिटल शिक्षण संसाधनों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाएगी।’’

मेघालय के सभी 12 जिलों में फैले 72 डिजिटल पुस्तकालयों को ई-पुस्तकों, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों, शोध सामग्री, सरकारी सेवाओं आदि तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये पुस्तकालय 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किए गए हैं और ये सामुदायिक ज्ञान केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे, जिनमें इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर और उपयोगकर्ताओं की सहायता के लिए प्रशिक्षक होंगे।

सीतारमण बृहस्पतिवार से मेघालय के चार-दिवसीय दौरे पर हैं।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments