scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअर्थजगतब्लॉकचेन फॉर इम्पेक्ट ने पेश किया ‘इंटरकनेक्ट’ मंच; जैवचिकित्सा सहयोग, नवाचार को देगा बढ़ावा

ब्लॉकचेन फॉर इम्पेक्ट ने पेश किया ‘इंटरकनेक्ट’ मंच; जैवचिकित्सा सहयोग, नवाचार को देगा बढ़ावा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) जैव चिकित्सा में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाले ब्लॉकचेन फॉर इम्पेक्ट (बीएफआई) ने ‘इंटरकनेक्ट’ मंच पेश करने की घोषणा की है। इस मंच के जरिये वैज्ञानिक, क्लीनिक, स्टार्टअप, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और वित्तपोषक जुड़ सकेंगे।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य जैव-चिकित्सा परिवेश के भीतर स्वास्थ्य सेवा नवाचार में तेजी लाना है।

बीएफआई ने कहा कि शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और उद्यमियों के पास एक-दूसरे को खोजने और जुड़ने का कोई व्यवस्थित तरीका न होने के कारण, अक्सर अच्छे विचार अलग-थलग रह जाते हैं। नतीजतन, संभावित परिवर्तनकारी साझेदारियां कभी साकार नहीं हो पातीं, क्योंकि लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि दूसरे लोग समान या पूरक समस्याओं पर काम कर रहे हैं।

कंपनी ने बताया कि ‘इंटरकनेक्ट’ एक डिजिटल मंच प्रदान करके इस समस्या का समाधान करता है जहां नवप्रवर्तक अपने स्वास्थ्य सेवा अनुसंधान विचारों को साझा कर सकते हैं, सहयोगी खोज सकते हैं, और सार्थक साझेदारियां शुरू करने के लिए सीधे संवाद कर सकते हैं।

कंपनी के अनुसार, यह मंच खासकर उन शोधकर्ताओं के लिए है जिनके पास साफ-साफ परिभाषित समस्याएं या समाधान हैं, लेकिन उन्हें सहयोग करने, इसे अपनाने या असली परिस्थितियों में परखने में दिक्कत हो रही है।

इस मंच पर पेश प्रत्येक परियोजना की बीएफआई द्वारा समीक्षा की जाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल गंभीर, उच्च-गुणवत्ता वाले प्रस्ताव ही प्रदर्शित किए जाएं।

भाषा अनुराग रमण

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments