तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा की।
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ नेता एम टी रमेश और शोभा सुरेंद्रन के साथ एस सुरेश और अनूप एंटनी को महासचिव नियुक्त किया गया है।
प्रदेश भाजपा की 10 उपाध्यक्षों की सूची में राज्य की पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर श्रीलेखा और पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज के बेटे शॉन जॉर्ज शामिल हैं।
पार्टी के पदाधिकारी पद के लिए नामित अन्य लोगों में के एस राधाकृष्णन, सी सदानंदन मास्टर, पी सुधीर, सी कृष्णकुमार, बी गोपालकृष्णन, के सोमन, के ए अनीश कुमार और अब्दुल सलाम शामिल हैं।
पार्टी ने 10 सचिवों की भी घोषणा की। ई. कृष्णदास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शॉन जॉर्ज और अनूप एंटनी को शामिल करने को ईसाई समुदाय के बीच भाजपा की पहुंच को मजबूत करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
ये नियुक्तियां चंद्रशेखर द्वारा कुछ महीने पहले के. सुरेंद्रन की जगह प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद हुई हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करना है।
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.