scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलभारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का स्कोर

Text Size:

लंदन, 11 जुलाई (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड पहली पारी:

जैक क्रॉउली का पंत बो रेड्डी 18

बेन डकेट का पंत बो रेड्डी 23

ओली पोप का स्थानापन्न (जुरेल) बो जडेजा 44

जो रूट बो बुमराह 104

हैरी ब्रूक बो बुमराह 11

बेन स्टोक्स बो बुमराह 44

जैमी स्मिथ का स्थानापन्न (जुरेल) बो सिराज 51

क्रिस वोक्स का स्थानापन्न (जुरेल) बो बुमराह 00

ब्रायडन कार्स बो सिराज 56

जोफ्रा आर्चर बो बुमराह 04

शोएब बशीर नाबाद 01

अतिरिक्त: 31

कुल:112.3 ओवर में 387 रन पर सभी आउट

विकेट पतन: 1-43, 2-44, 3-153, 4-172, 5-260, 6-271, 7-271, 8-355, 9-370

गेंदबाजी:

बुमराह 27-5-74-5

आकाश दीप 23-3-92-0

सिराज 23.3-6-85-2

रेड्डी 17-0-62-2

जडेजा 12-1-29-1

वाशिंगटन 10-1-21-0

जारी भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments