मेलबर्न, 11 जुलाई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत और इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान बल्लेबाजी के लिए आसान पिचों पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह ‘बिल्कुल सपाट पिचों’ पर शुभमन गिल जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे।
भारत के नये कप्तान गिल ने सिर्फ दो टेस्ट में लगभग 600 रन बना लिये हैं। इसमें दो बड़े शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
स्टार्क ने ‘विलियम टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड में उसे (गिल को) गेंदबाजी नहीं करूंगा। मैंने वहां के मैच ज्यादा नहीं देखे है लेकिन मैंने स्कोरकार्ड देखा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी थे जो जाग रहे थे (ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार इन मैचों का प्रसारण देर रात तक होता है)। खासकर मार्नस (लाबुशेन), एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ कॉफी मशीन के पास बैठकर मैच देखते थे। मैंने स्कोर देखे। इंग्लैंड में ऐसी पिचें गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।’’
स्टार्क ने आगे कहा, ‘‘ मैंने जो खबरें पढ़ी है उसके मुताबिक ये पिचें उपमहाद्वीप जैसी थी। मेरे लिए इस पर विश्वास करना मुश्किल था लेकिन पिच गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन थीं।’’
रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बने गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेल भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने इससे पहले लीड्स में खेले गये पहले टेस्ट की शुरुआती पारी में भी शतक जड़ा था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.