भोपाल: उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह के उस आदेश पर सियासी बवाल मच गया है, जिसमें 14 जुलाई से 11 अगस्त तक महाकाल यात्रा के चलते लगातार 6 सोमवार स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे मुख्यमंत्री मोहन यादव को खुश करने की कोशिश बताया है.
यह आदेश 7 जुलाई को जारी हुआ, जो श्रावण महीने से ठीक पहले आया है. इस दौरान उज्जैन में महाकाल मंदिर से निकलने वाली यात्राओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. महाकाल मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
इस शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव जैसे नेता भी शामिल होते हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के मुताबिक, इस बार 6 यात्राओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
18 अगस्त को पहले से स्थानीय छुट्टी है, बाकी पांच सोमवारों को छुट्टी घोषित की गई है. इसकी भरपाई के लिए स्कूलों में पांच रविवार पढ़ाई करवाई जाएगी.
शर्मा ने दिप्रिंट से कहा, “पिछले दो सालों से हम स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए छुट्टियां घोषित करते आ रहे हैं क्योंकि सड़कें बैरिकेडिंग से जाम हो जाती हैं और बसों की आवाजाही में दिक्कतें आती हैं. पिछले साल, केवल दो अतिरिक्त छुट्टियां घोषित करनी पड़ी थीं क्योंकि बाकी पहले से ही राजपत्रित छुट्टियां थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, इसलिए यह कदम उठाया गया है.”
हालांकि, भोपाल (उत्तर) से कांग्रेस विधायक मसूद ने कलेक्टर के आदेश को मोहन यादव को खुश करने वाला कदम बताया.
मसूद ने दिप्रिंट से कहा, “महाकाल की यात्रा हर साल निकलती है, उज्जैनवासी हर बार शामिल होते हैं. पर यह पहली बार है जब खास छुट्टियां घोषित हुई हैं.”
उन्होंने कहा, “इसके बजाय कलेक्टर चाहते हैं कि अब रविवार को स्कूल लगे, तो जिन परिवारों को वीकेंड में ही साथ वक्त मिलता है, उनका क्या होगा? क्या यह फैसला सिर्फ मोहन यादव को खुश करने के लिए लिया गया?”
राज्य कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव मनोहर गिरी ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए कहा, “रविवार को कामकाजी लोग आराम करते हैं, ऐसे में स्कूल चलाना मानसिक, आर्थिक और शारीरिक दबाव बढ़ाएगा.”
हालांकि, भाजपा विधायक रमेश्वर शर्मा ने फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “इससे पूरा परिवार मिलकर महाकाल यात्रा देख सकेगा.”
शर्मा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला, “कांग्रेस वालों को तो सिर्फ आतंकियों को बिरयानी खिलाने की चिंता है. ये लोग विदेशी नेताओं की चापलूसी में लगे हैं. मुझे तो समझ नहीं आता, ये कांग्रेस चीन की है या पाकिस्तान की…कलेक्टर जनता की सुविधा के लिए छुट्टियां घोषित कर सकते हैं.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी ने अदालत से शोभायात्रा में शामिल होने अनुमति मांगी