चेन्नई, एक जुलाई (भाषा) दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें नेता सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने शुक्रवार को यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से उनके आवास पर मुलाकात की।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, यहां से सैयदना के नेतृत्व में अशरा मुबारका (मोहर्रम) 27 जून से पांच जुलाई तक दुनिया भर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया गया।
इसमें कहा गया है, ‘‘सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने बैठक के दौरान हजारों उपस्थित लोगों की सुविधा, आराम एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके अटूट सहयोग के लिए तमिलनाडु सरकार, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन, चेन्नई पुलिस और अन्य सार्वजनिक सेवा विभागों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने तमिलनाडु और चेन्नई के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की। ’’
स्टालिन ने व्यापार, उद्यम और सामाजिक विकास में दाऊदी बोहरा समुदाय के योगदान को रेखांकित किया।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.