scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशदिल्ली : अलीपुर में गैरकानूनी तरीके से कीटनाशक उत्पादन के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

दिल्ली : अलीपुर में गैरकानूनी तरीके से कीटनाशक उत्पादन के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा)बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में एक गोदाम मालिक सहित चार लोगों को अवैध रूप से कीटनाशकों का उत्पादन करने और भंडारण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 3.50 लाख रुपये का कीटनाशक जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान गोदाम मालिक प्रवीण, मनोज कुमार यादव (45), राहुल कुमार यादव (22) और शती नारायण यादव (24) के रूप में की गई है जो वहां बतौर मजदूर काम करते थे।

अधिकारी ने बताया कि परिसर से लगभग 3.5 लाख रुपये मूल्य का 3.2 टन प्रतिबंधित कृषि रसायन बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने नौ जुलाई को अलीपुर में शिवम धर्म कांटा के पास खसरा संख्या 713 स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। यह कार्रवाई दिल्ली सरकार के कृषि विभाग के कीटनाशक निरीक्षक के साथ समन्वय कर की गई।’’

उन्होंने बताया कि परिसर की तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस वाले और संभावित रूप से हानिकारक कीटनाशकों का वहां अवैध रूप से भंडारण किया गया है और उसे दोबारा पैकिंग की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘कुल 3.2 टन कीटनाशक ज़ब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल चालू खरीफ के मौसम में किसानों द्वारा किया जा सकता है। सामग्री कानूनी नियमों का उल्लंघन करते हुए पैक और लेबल पाई गई।’’

उन्होंने बताया कि बरामदगी के आधार पर अलीपुर पुलिस थाने में कीटनाशक अधिनियम की धारा 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्वामी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान प्रवीण ने खुलासा किया कि वह पिछले दो वर्षों से बिना लाइसेंस के अवैध कीटनाशक का कारोबार कर रहा था और इन उत्पादों को स्थानीय बाजार में बेच रहा था।’’

अधिकारी के मुताबिक जब्त माल पर ‘खतरनाक’ और ‘जहरीला’ लेबल लगा हुआ था, तथा अधिकांश सामग्री वैध आपूर्ति जैसे दिखने वाले ब्रांडेड बैगों में पैक की गयी थी।

उन्होंने बताया कि नकली कृषि उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला और वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments