रायपुर, 11 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बोर खनन वाहन के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कबीरधाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि यह दुर्घटना कुकदुर थानाक्षेत्र के चाटा गांव में तड़के उस समय हुई, जब वाहन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था।
बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि वाहन में नौ लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि चार अन्य घायलों का इलाज जारी है।
बघेल ने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
भाषा संजीव जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.