scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशग्वालियर के एक अस्पताल में एक कैंसर रोगी ने आत्महत्या की

ग्वालियर के एक अस्पताल में एक कैंसर रोगी ने आत्महत्या की

Text Size:

ग्वालियर (मप्र), 11 जुलाई (भाषा) ग्वालियर में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जयारोग्य अस्पताल के वार्ड में 70 वर्षीय एक कैंसर रोगी ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामकरण सिंह के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का निवासी था और कैंसर का इलाज करा रहा था।

उन्होंने बताया कि पांचवीं मंजिल के वार्ड की खिड़की से उसने फांसी लगा ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने कहा, ‘‘‘घटना की सूचना कंपू थाने को दी गई, जिसने तुरंत एक टीम को अस्पताल भेजा।’’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सिंह अपनी बीमारी के कारण परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

भाषा सं दिमो

वैभव राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments