scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशपुनरीक्षण कवायद सुगमता से जारी :निर्वाचन आयोग

पुनरीक्षण कवायद सुगमता से जारी :निर्वाचन आयोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्वाचन आयोग से बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आधार, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड को वैध दस्तावेज मानने के निर्देश के बीच आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि मतदाताओं से 66.16 प्रतिशत फार्म एकत्र कर लिए गये हैं।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाताओं के पास बिहार में चुनाव अधिकारियों को फॉर्म वापस जमा करने के लिए अभी भी 15 दिन बाकी हैं।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ’24 जून को विशेष गहन पुनरीक्षण का निर्देश जारी होने के बाद से पिछले 16 दिनों में बृहस्पतिवार शाम 6 बजे तक, 5,22,44,956 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं जो बिहार में कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं का 66.16 प्रतिशत है।’

आयोग ने बताया कि जमीनी स्तर पर इसी गति को बनाए रखते हुए फार्म एकत्र करने का कार्य निर्धारित तिथि – 25 जुलाई से काफी पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को जारी रखने की अनुमति देते हुए इसे ‘‘संवैधानिक दायित्व’’ बताया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments