scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : सेवाग्राम रेलवे स्टेशन पर नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला

महाराष्ट्र : सेवाग्राम रेलवे स्टेशन पर नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला

Text Size:

नागपुर, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेवाग्राम स्टेशन पर एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिशु को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बचाया।

बयान के मुताबिक आरपीएफ आरक्षी मुश्ताक शेख और योगेश लेकुरवाले ने सात जुलाई को स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर गश्त के दौरान एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी।

विज्ञप्ति के मुाबिक उन्हें एक बेंच के नीचे कपड़े में लिपटा हुआ चार-पांच दिन का एक बच्चा मिला। जब आरपीएफ जवानों को बच्चे के माता-पिता या किसी अभिभावक का पता नहीं चला, तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

इसके मुताबिक जल्द ही, चाइल्डलाइन वर्धा के प्रतिनिधि और कुछ स्थानीय लोग स्टेशन पहुंचे और बच्चे को स्वास्थ्य जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गए।

विज्ञप्ति के मुताबिक इसके बाद, चाइल्डलाइन वर्धा के अधिकारियों ने नवजात शिशु को आगे की देखभाल के लिए अपने संरक्षण में ले लिया।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments