scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअर्थजगतदुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने के लिए भारत को निर्यात बढ़ाना होगा: ठाकुर

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने के लिए भारत को निर्यात बढ़ाना होगा: ठाकुर

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) बंदरगाह, पोत परिवहन और एवं जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अपने निर्यात को बढ़ाना होगा और इसमें पोत परिवहन एवं जलमार्ग क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ठाकुर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक क्षेत्र के विकास पर समान एवं संतुलित ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि भारतीय उत्पादों का मूल्य बढ़ाने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य तक माल परिवहन में लगने वाले समय को कम करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पोत परिवहन और लॉजिस्टिक क्षेत्र के गहन विकास के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग अनिवार्य है।

पोत परिवहन के माध्यम से 70 प्रतिशत व्यापार किए जाने का जिक्र करते हुए ठाकुर ने पोत परिवहन उद्योग के व्यापक विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।

मंत्री ने देश में पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर-पश्चिम तक एक मजबूत संपर्क अवसंरचना स्थापित करने के लिए संचार प्रणालियों में सुधार की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इससे अंतिम छोर तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित हो सकेगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments