scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशरांची के योगदा सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाई गई

रांची के योगदा सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा मनाई गई

Text Size:

रांची, 10 जुलाई (भाषा) योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) के रांची स्थित आश्रम में बृहस्पतिवार को ध्यान और भजन-कीर्तन के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई गई।

समारोह की शुरुआत सुबह विशेष ऑनलाइन सामूहिक ध्यान सत्र और स्वामी पवित्रानंद गिरि के प्रवचन के साथ हुई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए अनुयायियों ने इसमें हिस्सा लिया।

गुरु-शिष्य संबंधों पर बोलते हुए पवित्रानंद ने परमहंस योगानंद के शब्दों को उद्धृत किया। उन्होंने कहा, ‘भारत ने जो शिक्षाएं दी हैं और जिनमें उसके गुरुओं ने विशेषज्ञता हासिल की है, उनका अनुसरण करें। दुनिया को उसका सर्वोच्च उपहार यह ज्ञान है कि चरण-दर-चरण विधियों के माध्यम से ईश्वर को कैसे पाया जाए। अगर आप भारत की आत्मबोध संबंधी शिक्षाओं का पालन करते हैं, तो आप इसी जीवन में ईश्वर को पा सकते हैं।’

बाद में अनुयायी गुरु पूजा के दौरान ब्रह्मचारी शंभवानंद और गौतमानंद के नेतृत्व में भजन-कीर्तन में शामिल हुए। उन्हें भंडारा प्रसाद भी प्रदान किया गया।

समारोह का समापन शाम को ब्रह्मचारी सच्चिदानंद के नेतृत्व में तीन घंटे के विशेष ध्यान सत्र के साथ होगा।

‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी’ के लिए प्रसिद्ध योगानंद के अनुयायियों में उद्यमी स्टीव जॉब्स, क्रिकेटर रवि शास्त्री और अभिनेता रजनीकांत शामिल हैं।

वाईएसएस की स्थापना 1917 में हुई थी।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments