नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सेना के एक सिपाही और उसकी महिला मित्र एवं उसके एक अन्य साथी को कथित तौर पर अफीम तस्करी गिरोह चलाने और मणिपुर से राजस्थान तक अफीम की खेप पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सिपाही ने तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए छुट्टी ली थी।
उन्होंने बताया कि सिपाही अपनी महिला मित्र और एक अन्य साथी के साथ एक कार में जा रहा था और उसे कालिंदी कुंज के पास रोका गया।
अधिकारी के मुताबिक, गहन तलाशी में कार के फर्श के नीचे छिपाकर रखे गए अफीम के 18 पैकेट बरामद हुए।
उन्होंने बताया, ‘‘तस्करी के लिए सिपाही निजी कारण बता कर छुट्टी लेता था और गुप्त तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए यात्रा करता था। कार में विशेष तौर पर इस तरीके से बदलाव किये गए थे कि उसके फर्श के नीचे मादक पदार्थ छिपाया जा सके।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार के फर्श के नीचे छिपाकर रखी गई और सेना द्वारा जारी लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 तथा शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.