हैदराबाद, 10 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को सिंचाई परियोजनाओं और कृष्णा एवं गोदावरी नदियों के जल उपयोग के मुद्दे पर विधानसभा में बहस करने का प्रस्ताव दिया है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कृष्णा नदी जल मामले पर एक बैठक के बाद कहा कि सरकार राज्य के हित में केसीआर से सुझाव लेने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम विशेषज्ञों और हितधारकों की राय लेने के लिए भी तैयार हैं।’’
रेड्डी ने कहा, ‘‘आइए बीआरएस (के पूर्व) शासन और हमारी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर चर्चा करें। सदन के नेता के रूप में मैं वादा करता हूं कि यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि सदन में बहस के दौरान किसी की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचे।’’
उन्होंने कहा कि अगर केसीआर स्वास्थ्य कारणों से विधानसभा में बहस के लिए तैयार नहीं हैं तो वह अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ एर्रावल्ली गांव में बीआरएस प्रमुख के फार्महाउस पर आकर कृत्रिम सभा आयोजित कर बहस करने को तैयार हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का इरादा जल मुद्दों पर लोगों को तथ्य बताना और तेलंगाना के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार रहना है।
रेड्डी ने केसीआर पर आरोप लगाया कि बीआरएस शासन के दौरान लिए गए निर्णयों के कारण तेलंगाना ने जल अधिकार खो दिए।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.