मथुरा (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को राज्यव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण के माध्यम से बृजभूमि में हरियाली के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह मुहिम मथुरा और वृंदावन की हरियाली को पुनर्जीवित करने की एक खूबसूरत पहल है।
हेमा मालिनी ने कहा, ‘यह एक समृद्ध विरासत थी जो हमें दी गई थी, लेकिन हमने इसकी परवाह नहीं की और इसे खो दिया। अब, पेड़ लगाना और उनकी रक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है। हमारा लगाया गया प्रत्येक पौधा बृजभूमि के संरक्षण की दिशा में एक कदम है।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ की अपील मथुरा और वृंदावन के प्राचीन हरे-भरे परिदृश्य को पुनर्जीवित करने और लोगों को उनकी जड़ों से फिर से जोड़ने की एक सुंदर पहल है।
गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और भाजपा नेता रविकांत गर्ग सहित अन्य अधिकारियों और नेताओं ने भी इस अभियान में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
भाषा सं सलीम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.