scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबलिया में मुहर्रम के जुलूस से लौट रहे मुस्लिम युवकों पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बलिया में मुहर्रम के जुलूस से लौट रहे मुस्लिम युवकों पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

बलिया (उत्तर प्रदेश), नौ जुलाई (भाषा) मुहर्रम जुलूस से लौट रहे मुस्लिम युवकों पर हमले के सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार रात रेवती थाना क्षेत्र के खरियाका गांव में हुई जब मुस्लिम युवकों का एक समूह मुहर्रम जुलूस में शामिल होकर लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि बिजली का तार काटने को लेकर हुए विवाद में कुछ ग्रामीणों ने समूह पर लाठी-डंडों और देसी पिस्तौल से हमला किया।

प्राथमिकी के अनुसार, ताजिया जुलूस के दौरान, मनीष यादव के घर से जुड़ा एक तार कुछ मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर काट दिया। इसके बाद, जब समूह स्थानीय कर्बला (शोक स्थल) से लौट रहा था, तो उन्हें कथित तौर पर रोककर उन पर हमला किया गया। इस हमले में चार लोग, मोहम्मद इंतजार, नौशाद अंसारी, अर्श मोहम्मद और टीपू अंसारी घायल हो गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कवलेन पांडे का टोला गांव के निवासी मोहम्मद खुर्शीद की शिकायत के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को आरोपी साधु यादव (23) और विशाल यादव (21) को कोलनाला तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है।

भाषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments