नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सत्वा ग्रुप आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से 30 एकड़ में कार्यालय स्थल के साथ आवासीय परियोजना विकसित करेगी।
बेंगलुरु के सत्वा ग्रुप ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्री नारा लोकेश के साथ विस्तृत चर्चा के बाद इस परियोजना को विकसित करने का फैसला किया है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह 30 एकड़ की मिश्रित उपयोग वाली परियोजना ‘सत्वा वैंटेज विजाग कैंपस’ विकसित करेगी।
बयान के अनुसार, “इस परियोजना में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें दफ्तर के लिए स्थान, प्रीमियम आवासीय परियोजना और एकीकृत शहरी बुनियादी ढांचा शामिल होगा। ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण अनुकूल और वैश्विक मानकों के अनुरूप होंगी।’’
एक बार परिचालन में आ जाने पर, इस परिसर से 25,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। यह विशाखापत्तनम के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन को गति देगा।
सत्वा ग्रुप ने कहा, ‘‘कंपनी को आंध्र प्रदेश की वृद्धि गाथा में योगदान देने पर गर्व है और उसे विश्वास है कि यह साझेदारी राज्य में विकास और अवसर के नए आयाम खोलेगी।’’
कंपनी आंध्र प्रदेश में पहले से ही एक एकीकृत टाउनशिप विकसित कर रही है।
दक्षिण भारत के अलावा, सत्वा ग्रुप की पुणे, गोवा और कोलकाता के बाजारों में भी उपस्थिति है और यह मुंबई में दस्तक देने की योजना बना रही है।
भाषा रमण अनुराग
अनुराग
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.