scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशज्ञानवापी मामले की याचिकाकर्ताओं ने 'उदयपुर फाइल्स' को कर-मुक्त बनाने की मांग की

ज्ञानवापी मामले की याचिकाकर्ताओं ने ‘उदयपुर फाइल्स’ को कर-मुक्त बनाने की मांग की

Text Size:

वाराणसी, नौ जुलाई (भाषा) फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं के बीच, ज्ञानवापी मामले में महिला याचिकाकर्ताओं और उनके वकीलों के एक समूह ने फिल्म को कर-मुक्त बनाने और सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

उन्होंने बुधवार को अपनी मांगों के संबंध में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स ज्ञानवापी की सच्चाई दिखाती है।”

उन्होंने कहा, “मुस्लिम पक्ष ने फिल्म का विरोध किया है और रिलीज से पहले इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हम सभी ने इस फिल्म को कर-मुक्त बनाने और सिनेमाघरों को सुरक्षा देने की मांग की है।”

साल 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होनी है।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments