नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) भारत ने बुधवार को भारतीय जलक्षेत्र में संचालित विदेशी ध्वज वाले कंटेनर जहाजों से जुड़ी हालिया समुद्री घटनाओं पर प्रकाश डाला और अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन से ऐसी सभी घटनाओं की समीक्षा करने का आग्रह किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
पोत परिवहन सचिव टी के रामचंद्रन ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) की परिषद के 134वें सत्र में भाग लेते हुए कहा कि अघोषित खतरनाक माल के कारण हुई हालिया समुद्री घटनाओं ने गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा की हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘भारत ने भारतीय जलक्षेत्र में संचालित विदेशी ध्वज वाले कंटेनर जहाजों से जुड़ी हालिया समुद्री घटनाओं पर एक मजबूत और सैद्धांतिक बयान दिया है।’’
इसमें आगे कहा गया कि भारत ने आईएमओ से कंटेनर जहाजों से जुड़ी ऐसी सभी घटनाओं की व्यापक जांच और वैश्विक समीक्षा करने का आग्रह किया।
समुद्र में जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की सक्रिय भूमिका का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि भारत ने कंटेनर शिपिंग के लिए सुरक्षा ढांचे में तत्काल सुधार का आह्वान किया।
बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय वक्तव्य में लिथियम-आयन बैटरियों और आईएमडीजी कार्गो की पैकेजिंग, घोषणा, भंडारण और निगरानी से संबंधित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।’’
बयान के अनुसार, भारत ने वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम व्यवहार के निर्माण, मानकीकरण में सुधार और दुनियाभर में कंटेनर जहाज संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले परिचालन मानदंडों को मजबूत करने में मदद के लिए ऐसी घटनाओं की आईएमओ के नेतृत्व में जांच स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
भारत ने भारतीय महिला नाविकों की संख्या में 650 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की उपलब्धि को साथ साझा किया, जो समुद्री क्षेत्र में समान अवसर पैदा करने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.