scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मजदूरों को ले जा रहा एक वाहन पलटने से 28 लोग घायल

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मजदूरों को ले जा रहा एक वाहन पलटने से 28 लोग घायल

Text Size:

रायसेन (मध्यप्रदेश), नौ जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार को धान की बुवाई के लिए मजदूरों को ले जा रहा एक पिकअप वाहन पलट जाने से 28 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपमंडल अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर गैरतगंज कस्बे के पास सुबह करीब नौ बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि पांच मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें राजधानी भोपाल रेफर कर दिया गया है।

गढ़ी कस्बे के खैरुआ इलाके के लगभग 40 मजदूर धान की बुवाई के लिए एक पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे, तभी मुड़ियाखेड़ा के पास भोपाल-सागर मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने बताया कि ‘पिकअप’ चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को बचाया और उन्हें रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments