scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश की तर्ज पर जेएनयू के कुलपतियों को अब कुलगुरु कहा जाएगा: यादव

मध्यप्रदेश की तर्ज पर जेएनयू के कुलपतियों को अब कुलगुरु कहा जाएगा: यादव

Text Size:

भोपाल, नौ जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि पिछले साल के राज्य सरकार के फैसले से प्रेरणा लेते हुए अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपतियों को ‘कुलगुरु’ कहा जाएगा।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश की तर्ज पर, जेएनयू के कुलपति अब ‘कुलगुरु’ के नाम से जाने जाएंगे।’

हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जेएनयू ने इस बदलाव को औपचारिक रूप से लागू किया है या कोई आधिकारिक प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है।

यादव ने कहा कि यह निर्णय पिछले साल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए एक फैसले से प्रेरित है, जिसमें कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु कर दिया गया था।

उन्होंने कहा था कि यह बदलाव भारतीय संस्कृति और गुरु परंपरा के अनुरूप है और ‘कुलपति’ शब्द अपने अटपटे अर्थ के कारण महिला पदाधिकारियों के लिए समस्या पैदा कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को दोहराया कि लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थियों को रक्षाबंधन पर नियमित मासिक वित्तीय सहायता के अलावा 250 रुपये की विशेष सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह राशि 12 जुलाई को सीधे लाभार्थियों के खातों में भेज दी जाएगी।

यादव ने दस जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में, सभी स्कूलों और कॉलेजों में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने की घोषणा की। इस समारोह में जिले के मंत्री, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और संत शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भोपाल में संदीपनी विद्यालय (कमला नेहरू स्कूल) का उद्घाटन किया जाएगा।

यादव ने दावा किया कि बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने से सड़क दुर्घटनाओं में 51 प्रतिशत और मृत्यु दर में 70 प्रतिशत की कमी आई है, जो उनके अनुसार ‘मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों का सुखद परिणाम है’।

सरकार ने जनवरी 2024 में बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया था।

भाषा दिमो

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments