नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को गुजरात के वडोदरा में पुल ढहने की घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
अधिकारियों ने बताया कि वडोदरा में बुधवार सुबह लगभग चार दशक पुराने एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने के कारण एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोगों को बचा लिया गया।
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी प्रार्थना है कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।’
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.