scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशदेशव्यापी हड़ताल के कारण मेघालय-असम के बीच पर्यटक टैक्सी सेवाएं प्रभावित

देशव्यापी हड़ताल के कारण मेघालय-असम के बीच पर्यटक टैक्सी सेवाएं प्रभावित

Text Size:

शिलांग, नौ जुलाई (भाषा) केंद्रीय श्रमिक संगठनों और राष्ट्रीय महासंघों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी ‘चक्का जाम’ के तहत बुधवार को असम और मेघालय के बीच पर्यटक टैक्सी सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

‘ऑल खासी मेघालय टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन’ (एकेएमटीटीए) ने पहले घोषणा की थी कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में नौ जुलाई को मेघालय से गुवाहाटी या असम के किसी अन्य हिस्से के लिए कोई भी पर्यटक टैक्सी नहीं चलेगी।

यह 24 घंटे की हड़ताल देशभर के परिवहन श्रमिकों से जुड़ी कई अहम मांगों को लेकर दबाव बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

एसोसिएशन ने कहा कि इन मांगों में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 को वापस लेना, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(2) के तहत ‘हिट एंड रन’ प्रावधान को समाप्त करना, उपगृह आधारित टोल वसूली को तुरंत रोकना और परिवहन श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा शामिल हैं।

एक बयान में, एकेएमटीटीए ने कहा कि असम में उनके सहयोगी संगठनों ने उन्हें हड़ताल का सख्ती से पालन किए जाने की जानकारी दी है।

सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मेघालय के सभी संबद्ध टैक्सी समूहों ने एक दिन के लिए असम की यात्राएं स्थगित करने का निर्णय लिया है।

संघ ने टैक्सी चालकों से अपील की कि हड़ताल के दौरान, खासकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित जोराबाट तक की छोटी दूरी की यात्राओं में यात्रियों से अतिरिक्त किराया न लें और नैतिक आचरण बनाए रखें।

इसने कहा, ‘‘हमें इस अपरिहार्य व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है और हम जनता से सहयोग और समझ की अपील करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि टैक्सी सेवाएं बृहस्पतिवार को सामान्य रूप से पुन: शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments