जम्मू, नौ जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल एक कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार चार लोग सुरक्षित हैं।
पुलिस के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल कार को शशिकांत नाम का व्यक्ति चला रहा था।
पुलिस ने बताया कि चेनानी तहसील के नरसू में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह कार डिवाइडर से टकरा गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार चार तीर्थयात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ मंदिर के दोनों आधार शिविरों के लिए 7,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था सुबह जम्मू से रवाना हुआ।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.