वॉशिंगटन: टेक अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ अपने झगड़े को और बढ़ा दिया है. उन्होंने “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नए राजनीतिक समूह के गठन की घोषणा की है और जेफ्री एपस्टीन मामले को लेकर ट्रंप की भूमिका की कड़ी आलोचना की है. यह जानकारी द हिल की रिपोर्ट में दी गई है.
दोनों के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप के समर्थन वाले एक बड़े नीति विधेयक को पारित कर दिया, जिसके बाद मस्क ने उन GOP (रिपब्लिकन पार्टी) सांसदों के खिलाफ प्राइमरी चैलेंजर को समर्थन देने की घोषणा की, जिन्होंने विधेयक के पक्ष में वोट दिया. इसके जवाब में ट्रंप ने मस्क की नई पार्टी को “मूर्खतापूर्ण” बताते हुए उन्हें “ट्रेन हादसे जैसा” करार दिया और इस कोशिश को अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में असफल होने वाला प्रयास बताया.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “वह एक तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहता है, जबकि ऐसा कभी अमेरिका में सफल नहीं हुआ है — सिस्टम इसके लिए बना ही नहीं है. तीसरी पार्टियां केवल पूरी तरह की अव्यवस्था और अराजकता लाने में ही अच्छी होती हैं, और हमारे पास पहले से ही कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ इतना ही अराजकता है, जिन्होंने अपना आत्मविश्वास और दिमाग दोनों खो दिए हैं!”
द हिल के अनुसार, मस्क ने अपनी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोल कराकर पूछा कि क्या लोग “दो-दलीय (या एक-दलीय) व्यवस्था से स्वतंत्रता” चाहते हैं. उन्होंने पोस्ट किया, “हम एक ऐसी व्यवस्था में जी रहे हैं जहां हमारे देश को बर्बाद करने के लिए एक ही पार्टी काम कर रही है, ये लोकतंत्र नहीं है. आज अमेरिका पार्टी बनाई जाती है ताकि हम आपकी आज़ादी आपको वापस दे सकें.”
मस्क ने एपस्टीन जांच को लेकर फिर विवाद छेड़ दिया और एक्स पर DOJ और एफबीआई की उस रिपोर्ट पर तंज कसा जिसमें कहा गया था कि कोई “क्लाइंट लिस्ट” नहीं है. उन्होंने लिखा, “समय क्या हुआ है? ओह देखो, फिर से ‘किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई’ का समय आ गया…” और इसके साथ एक फोटो साझा की जिसमें लिखा था “ऑफिशियल जेफरी एपस्टीन पीडोफाइल अरेस्ट काउंटर” जिसमें सारे अंक शून्य दिखाए गए थे.
जब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट से एपस्टीन मामले को लेकर आलोचना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “प्रशासन चाहता है कि जिसने भी कोई अपराध किया है, उसे ज़रूर सज़ा मिले.” द हिल ने यह जानकारी दी.
रिपब्लिकन रणनीतिकार ब्रायन सैटचिक ने कहा, “यह रिपब्लिकन पार्टी के लिए ट्रंप से ज़्यादा परेशानी भरा हो सकता है. एलन मस्क की डॉनल्ड ट्रंप को नुकसान पहुंचाने की क्षमता अभी अतिशयोक्ति जैसी लगती है.” लेकिन उन्होंने यह भी कहा, “अगर मस्क ने मध्यावधि चुनावों या भविष्य के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने विशाल संसाधनों का इस्तेमाल किया, तो यह असली खबर होगी.”
हालांकि मस्क ने पहले राजनीति में खर्च सीमित करने की बात कही थी, लेकिन अब उनका नया रुख जीओपी के लिए एक नई चुनौती बनकर सामने आया है. उन्होंने ट्रंप की 2024 की चुनावी कोशिशों के लिए अपने “अमेरिका पीएसी” के माध्यम से कम से कम 250 मिलियन डॉलर खर्च किए. जीओपी रणनीतिकार एलेक्स कोनेंट ने द हिल को बताया कि मस्क “अब भी कुछ बड़ी नीतिगत जीत की उम्मीद कर रहे हैं” जबकि उन्होंने पहले ही भारी वित्तीय निवेश कर दिया है.
तीसरी पार्टी बनाने की मस्क की कोशिशों पर विशेषज्ञों और रणनीतिकारों ने शक जताया है. क्लेयरमोंट मैककेना कॉलेज के प्रोफेसर जॉन पिटनी ने कहा, “अमेरिका में एक राजनीतिक पार्टी बनाना बहुत कठिन है. पार्टी के लिए एक आधार चाहिए, और मैं नहीं जानता कि ‘अमेरिका पार्टी’ का आधार क्या होगा.” उन्होंने कहा कि “आखिरकार वह यह समझेंगे कि तीसरी पार्टी शुरू करना बेहद मुश्किल है.”
मस्क और ट्रंप के बीच यह झगड़ा उनके रिश्ते में बड़ा मोड़ है. कभी ट्रंप ने सरकारी खर्च में कटौती के मस्क के प्रयासों की तारीफ की थी और उन्हें व्हाइट हाउस की एक गोल्डन चाबी भेंट की थी. जब मस्क ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ में कार्यरत थे, तब उन्हें व्हाइट हाउस में ऑफिस और कैबिनेट मीटिंग्स में प्रमुख भूमिका मिली थी.
लेकिन अब ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह दक्षिण अफ्रीका में जन्मे अमेरिकी नागरिक मस्क को देश से बाहर निकाल सकते हैं और DOGE को मस्क की कंपनियों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं. पिटनी ने टिप्पणी की, “ट्रंप के साथ टकराव होना तय था. दो टॉप डॉग्स एक साथ नहीं रह सकते. दोनों ही ‘माफ करो और भूल जाओ’ जैसे लोग नहीं हैं.”
यह ख़बर ANI से ली गई है.
यह भी पढ़ें: कोलकाता लॉ कॉलेज रेप मामला दिखाता है कि TMC सरकार के लिए महिलाओं से ज्यादा पार्टी के गुंडे अहम हैं