नई दिल्ली: चर्चित गोपाल खेमका मर्डर केस में एक आरोपी की मंगलवार तड़के पटना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक बिजनेसमैन और एक शूटर को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर उसके कहने पर हत्या को अंजाम दिया.
एक वरिष्ठ बिहार पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि संदिग्ध बिजनेसमैन अशोक कुमार साव को उमेश के इस दावे के आधार पर हिरासत में लिया गया कि उसने खेमका को मारने के लिए उसे “3.5 लाख रुपये में सुपारी दी थी.”
पुलिस अधिकारियों ने साव को एक “संदिग्ध” बिजनेसमैन बताया है.
पटना के प्रमुख इलाके में स्थित अपने घर में प्रवेश करने के इंतजार के दौरान खेमका को शुक्रवार रात करीब 11:38 बजे शूटर ने करीब से गोली मार दी थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपी उमेश खेमका के गेट पर पहुंचने का इंतजार कर रहा था और जैसे ही वह पहुंचे, उसने सिर में गोली मार दी. खेमका को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जांच के दौरान जब पटना पुलिस की एक टीम कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा के घर पर छापेमारी के लिए गई, तो उसने कथित तौर पर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में सोमवार और मंगलवार की रात करीब 2:45 बजे मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “विकास ने उमेश को वह हथियार दिया था, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया.”
दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट किया था कि पुलिस को इस हत्या के कॉन्ट्रैक्ट किलिंग होने का मजबूत शक है और इसके पीछे व्यापारिक दुश्मनी सबसे प्रमुख कारण लग रहा है.
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साव और खेमका के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता थी, जिसकी वजह से साव ने साजिश रची, लेकिन प्रतिद्वंद्विता की सही प्रकृति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसके लिए खेमका का मोबाइल फोन और लैपटॉप जांचना जरूरी है, जिसे देने में परिवार सहयोग नहीं कर रहा.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “शूटर ने स्वीकार किया है कि उसे साव से हत्या के लिए पैसे मिले थे और उससे पैसे बरामद भी हुए हैं. मामला दुश्मनी का लग रहा है, लेकिन इसकी सही वजह पता करने के लिए खेमका के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ की जांच जरूरी है. परिवार इसके लिए तैयार नहीं है, ऐसे में उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है.”
साव का नाम पटना के एक अन्य बिजनेसमैन मनोज कमलिया की दो दशक पुरानी हत्या की जांच में भी सामने आया था. कमलिया की अप्रैल 2002 की एक सुबह हत्या कर दी गई थी जब वह शहर के मंगल तालाब के पास हितैषी लाइब्रेरी में बैडमिंटन खेलने जा रहे थे.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, “साव के घर की तलाशी में जमीन सौदों, वित्तीय लेन-देन और फर्जी दस्तावेजों से संबंधित कई कागजात बरामद हुए हैं. इन सभी दस्तावेजों की अभी जांच की जानी बाकी है.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: कोलकाता लॉ कॉलेज रेप मामला दिखाता है कि TMC सरकार के लिए महिलाओं से ज्यादा पार्टी के गुंडे अहम हैं