scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशआईएसआई के साथ संबंध रखने के संदेह में एसटीएफ ने बंगाल में दो लोगों को गिरफ्तार किया

आईएसआई के साथ संबंध रखने के संदेह में एसटीएफ ने बंगाल में दो लोगों को गिरफ्तार किया

Text Size:

कोलकाता, आठ जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ संबंध रखने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राज्य के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कोलकाता के भवानीपुर के राकेश कुमार गुप्ता तथा पानागढ़ के मुकेश रजक के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन दोनों के पाकिस्तान की आईएसआई के साथ संबंध हैं।’’

उन्होंने कहा कि वे पड़ोसी देश के कुछ लोगों के संपर्क में थे।

एसटीएफ के अनुसार, दोनों व्यक्ति एक एनजीओ के लिए काम करते थे और मेमारी में किराए के मकान में रह रहे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ कर्मियों ने शनिवार को छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

मुकेश को किराए के मकान से पकड़ा गया, जबकि राकेश को एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया, जहां वह इलाज के लिए भर्ती था।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को यहां एक अदालत में पेश किया गया तथा अदालत ने उन्हें सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments