नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) बीएमडब्ल्यू समूह इंडिया ने हरदीप सिंह बरार को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। यह नियुक्ति एक सितंबर 2025 से प्रभावी होगी।
बीएमडब्ल्यू इंडिया समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार, किआ इंडिया के पूर्व कार्यपालक बरार, विक्रम पावाह का स्थान लेने जा रहे हैं। विक्रम पावाह अब बीएमडब्ल्यू ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद का कार्यभार संभालेंगे।
बीएमडब्ल्यू समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एशिया-प्रशांत, पूर्वी यूरोप, पश्चिम एशिया एवं अफ्रिका क्षेत्र) जीन-फिलिप पैरैन ने कहा कि भारत, बीएमडब्ल्यू समूह के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हरदीप सिंह बरार के पास इस गतिशील बाजार का नेतृत्व करने और यहां बीएमडब्ल्यू समूह के परिचालन को मजबूत करने के लिए भारतीय मोटर वाहन उद्योग की गहन समझ है।’’
बरार को भारतीय मोटर वाहन उद्योग में 30 वर्ष से अधिक का अनुभव है और इस दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ पदों पर काम किया। बरार हाल ही में किआ इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) पद पर कार्यरत थे।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.