scorecardresearch
Tuesday, 8 July, 2025
होमदेशकन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर

कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

उक्त याचिका में दावा किया गया है कि दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म से देश में सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है और सार्वजनिक व्यवस्था बाधित हो सकती है।

याचिका जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख और दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी द्वारा दायर की गई है और इस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है।

मदनी ने याचिका में दावा किया है कि फिल्म का ट्रेलर 26 जून 2025 को रिलीज हुआ था जिसमें ऐसे संवाद हैं, जिनसे 2022 में सांप्रदायिक विद्वेष उत्पन्न हुआ था तथा उससे फिर से सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती हैं।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments