scorecardresearch
Monday, 7 July, 2025
होमदेशवृद्धा पर हमला करने वाले खूंखार रॉटवीलर कुत्तों के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

वृद्धा पर हमला करने वाले खूंखार रॉटवीलर कुत्तों के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

Text Size:

देहरादून, सात जुलाई (भाषा) देहरादून के राजपुर क्षेत्र के जाखन में एक बुजुर्ग महिला पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले खतरनाक रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों के मालिक को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने यहां बताया कि इस संबंध में अस्पताल में भर्ती कौशल्या देवी (75) के पुत्र उमंग निर्वाल द्वारा दी गयी एक तहरीर पर कार्रवाई करते हुए कुत्तों के मालिक नफीस (40) के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान पता चला कि नफीस ने खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने के संबंध में नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं लिया था। उन्होंने बताया कि यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस द्वारा नफीस को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि किशननगर की रहने वाली देवी पर रविवार सुबह दो खूंखार कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया था जब वह रोजाना की तरह घर के पास स्थित एक मंदिर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि वृद्धा के चिल्लाने पर उनके पड़ोसी बाहर निकले और उन्हें किसी तरह से कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। सिंह ने बताया कि महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सिंह ने बताया कि आरोप है कि हमले के दौरान कुत्तों के मालिक घर से बाहर नहीं आए और लोगों के अनुसार कुत्ते पहले भी कॉलोनी के लोगों पर हमला कर चुके हैं।

एसएसपी ने यह भी कहा कि बिना लाइसेंस के खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने वालों के विरूद्ध नगर निगम के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खतरनाक नस्ल के कुत्तों के हमले में लोगों के मारे जाने के संबंध में लगातार शिकायतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने रॉटवीलर, पिटबुल और अमेरिकन बुलडॉग सहित 23 खतरनाक विदेशी नस्ल के कुत्तों के आयात, प्रजनन तथा खरीद-फरोख्त को प्रतिबंधित किया हुआ है।

सिंह ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने आस-पास खतरनाक नस्ल के कुत्तों के होने की सूचना वे पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 112 अथवा नगर निगम कार्यालय को दे सकते हैं।

भाषा दीप्ति अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments