scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिक्स चैंबर ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका के लिए 'वी वाइज' पहल शुरू की

ब्रिक्स चैंबर ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका के लिए ‘वी वाइज’ पहल शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला सशक्तीकरण इकाई ने प्रौद्योगिकी, खासकर एआई के क्षेत्र में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका के लिए ‘वी वाइज’ नाम से एक पहल शुरू की है।

इस पहल का मकसद एक टिकाऊ अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

एक बयान में कहा गया है कि ‘वी वाइज – नवाचार, विज्ञान और उद्यमिता में महिलाएं’ – पहल को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की वार्षिक पूर्ण बैठक के दौरान पेश किया गया।

ब्रिक्स सीसीआई वी ने महिलाओं के लिए टिकाऊ आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और लैंगिक समानता हासिल करने के लिए डब्ल्यूबीए ब्राजील चैप्टर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।

ब्रिक्स सीसीआई वी की अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रमुख रूबी सिन्हा ने कहा, ‘‘ब्रिक्स सीसीआई वी वाइज एक वैश्विक पहल है, जो दुनिया भर के सलाहकारों, विशेषज्ञों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाती है, ताकि ज्ञान भंडार और एक सहयोगी समुदाय का निर्माण किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि यह पहल ब्रिक्स देशों में समावेशी आर्थिक वृद्धि और टिकाऊ नवाचार को बढ़ावा देते हुए महिलाओं के उत्थान को बढ़ावा देती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments