scorecardresearch
Monday, 7 July, 2025
होमदेशअर्थजगतजगुआर लैंड रोवर की थोक, खुदरा बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में घटी

जगुआर लैंड रोवर की थोक, खुदरा बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) जगुआर लैंड रोवर ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में डीलरों को 87,286 इकाइयां भेजी हैं। यह सालाना आधार पर कंपनी की थोक बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट है।

जेएलआर ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले साल की तुलना में पहली तिमाही में उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में थोक बिक्री में क्रमश: 12 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इसने कहा कि जगुआर के पुराने मॉडल को बंद करने की योजना से ब्रिटेन का बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

इस ब्रिटिश ब्रांड ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में उसकी खुदरा बिक्री 94,420 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत कम है। इसने कहा कि चुनौतीपूर्ण तिमाही के बाद कंपनी की उम्मीदों के अनुरूप बिक्री में कमी आई है।

इसमें कहा गया है कि यह मुख्य रूप से नई जगुआर की पेशकश से पहले पुराने जगुआर मॉडल को बंद करने की योजना और अमेरिकी आयात शुल्क की शुरूआत के बाद अप्रैल, 2025 के दौरान अमेरिका को खेप में कमी को दर्शाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments