(तस्वीर के साथ)
थूथुकुडी, सात जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में थूथुकुडी जिले के प्रसिद्ध तिरुचेंदूर श्री सुब्रमण्य स्वामी मंदिर का ‘महा कुम्भाभिषेकम्’ सोमवार को धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
‘महा कुम्भाभिषेकम्’ एक महत्वपूर्ण हिंदू धार्मिक अनुष्ठान है।
पुजारियों ने मंदिर के कलश और विमानम पर पवित्र जल डाला। इस दौरान ‘वेत्रिवेल मुरुगनुक्कु आरोहारा’ के जयकारे पूर मंदिर में गूंज रहे थे।
‘महा कुम्भाभिषेकम्’ के बाद इस भव्य समारोह को देखने के लिए एकत्रित हुए हजारों श्रद्धालुओं पर पवित्र जल छिड़का गया। यह समारोह 16 साल बाद श्रींगेरी जगद्गुरु शंकराचार्य श्री विधुशेखर भारती और धर्मपुरम अधीनम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
भाषा योगेश निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.